आप का मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने की प्रक्रिया को बताया फर्जीवाड़ा: कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की पूरी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरी तरह एक फर्जीवाड़ा था.
नवजोत सिद्धू ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करने के लिए जनता की राय मांगी थी.
इसके लिए एक नंबर जारी किया था. और दावा किया कि उन्हें 21 लाख मैसेज और कॉल मिली हैं.
लेकिन अगर ये नंबर 24 घंटे भी काम करे तो एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मैसेज या कॉल नहीं आ सकते.
यह लोगों को बेवकूफ बनाने की एक चाल थी.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है.
पार्टी का कहना था कि ज्यादातर लोगों ने भगवंत मान के पक्ष में राय दी थी.
अरविंद केजरीवाल ने खुद 18 जनवरी को भगवंत मान के नाम का ऐलान किया था.
भगवंत मान संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं वहीं इस बार धुरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Sandhya Halchal News